गेंदलाल शुक्ला
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर से बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने आरोपी मुकेश गुप्ता के खिलाफ धीमी कार्रवाई को लेकर “छत्तीसगढ़ सरकार” को आड़े हाथो लिया है | उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तमाम सबूतों के उपलब्ध होने के बावजूद आरोपी मुकेश गुप्ता की गिरफ्तारी ना होना पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है | पूर्व गृहमंत्री कंवर ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ धीमी गति से चल रही जांच पर सवालिया निशान लगाया | उन्होंने कहा कि गुंडे मवालियों के खिलाफ जिस तरह से “जिला बदर” की कार्रवाई होती है ,उसी तर्ज पर आरोपी मुकेश गुप्ता के खिलाफ “देश बदर” की कार्रवाई करनी चाहिए । इन तल्ख टिप्पणियों से साफ़ है कि पूर्व गृहमंत्री आरोपी मुकेश गुप्ता को मिल रहे “पुलिसिया संरक्षण” से काफी नाराज है | उन्होंने यहाँ तक कहा कि मुकेश गुप्ता जैसे भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने के कारण प्रदेश से बीजेपी की सरकार चली गई । गौरतलब है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ही मुकेश गुप्ता के खिलाफ तथ्यात्मक शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी |
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बस्तर में हुए झीरमघाटी नरसंहार की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया है । उन्होंने झीरमघाटी हत्याकांड की साजिश में कांग्रेसियों को ही वजह बताया है । उनका आरोप है कि झीरमघाटी साजिश में कांग्रेसी “हाथ” शामिल है | इसलिए इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए |