पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती ,हालत स्थिर |

0
3

दिल्ली | पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है | एम्स ने अरुण जेटली का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है | डॉक्टरों का कहना है कि अरुण जेटली आईसीयू में हैं | अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है | अरुण जेटली का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और कई बीजेपी नेता पहुंचे थे | गौरतलब है 9 अगस्त को सुबह 11 बजे अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गयाटी था |   

  जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम जेटली का इलाज कर रही है, जिसमे एंडोक्रिनोलॉजिस्ट्स, कार्डियोलॉजिस्ट्स और नेफ्रोलॉजिस्ट्स शामिल हैं | खराब सेहत की वजह से जेटली ने मोदी 2.0 सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था | अरुण जेटली ने ट्विटर पर लेटर शेयर करते हुए लिखा था,”पिछले 18 महीने से मैं बीमार हूं, मेरी तबीयत खराब है, इसलिए मुझे मंत्री न बनाने पर विचार करें “| पिछले साल मई में अरुण जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था | इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है, जिसकी सर्जरी के लिए वह इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे |

वित्त मंत्रालय अरुण जेटली पिछले पांच सालों तक सम्हाल रहे थे, इस बार वो मंत्रालय निर्मला सीतारामन के पास है | हाल-फ़िलहाल ही अरुण जेटली धारा 370 में प्रावधान संशोधन के लिए सरकार की पीठ थपथपाई थी | उन्होंने कहा थाकि “आज जब इतिहास लिखा जा रहा है, तो इससे ये साफ़ हो गया है कि कश्मीर को लेकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दृष्टि सही थी, जबकि पंडित जी का हल निकालने का सपना ग़लत साबित हुआ है | प्रधानमंत्री ने अपने दृढ़ निश्चय और साफ़गोई से इतिहास बना दिया है” |