मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन ।

0
11

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया । बाबूलाल गौर ने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली है । बताया जा रहा है कि गौर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे । मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई । उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था ब। बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी । सांस लेने भी तकलीफ हो रही थी । ग़ौरतलब है कि बाबूलाल गौर का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नौगीर गांव में दो जून 1930 को हुआ था । वे साल 1946 से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे । वे भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे । 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं ।