नकली नोट खपाने वाले पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थे |

0
4

महासमुंद | नकली नोट खपाने वाले पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़े है । इनके पास से तीन लाख रूपये से  ज्यादा की रकम बरामद की गयी है । रकम दुगनी करने के चक्कर में ये लोग आम लोगो को झांसा दिया करते थे । उन्हें आधी कीमत में नकली नोट दे कर असली नोट ले लिया करते थे ।  एक शख्स से  जब आरोपियों ने एक लाख  के असली नोट लिया और डबल कर दो लाख के नकली नोटों का सौदा किया तो इसकी भनक पुलिस को लग गयी और इन आरोपियों को  धर दबोचा  | पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के नकली नोट व प्रिंटर बरामद किया गया है | 

मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है |  आरोपियों ने भारी मात्रा में नकली नोट छाप कर रखा था और इसको खपाने के लिए जाल बिछाया |  लोगों को चिटफंड कंपनी के तर्ज पर पैसा डबल करने का साझा दिया करते थे | आरोपियों ने युवक से रकम दोगुना करने के नाम पर एक लाख रुपए लिये |  जब इन लोगों ने कुछ ही वक्त में रकम डबल कर दो लाख रुपए लौटाया तो उन्हें शक हुआ |  युवक ने इसकी रिपोर्ट तुमगांव थाने में की |  पुलिस ने इसकी जांच शुरू की |  जांच में सभी नोट नकली पाया गया | पुलिस की टीम ने आरोपियों के आफिस पर छापा मारा गया |  मौके पर कलर प्रिंटर, कम्प्यूटर सेट और कार जब्त की गई |  आरोपी दिनेश बंजारा, हनुमान घृतलहरे, नरेंद्र मंगेशकर, जय कुमार और तिहारू कोसले को गिरफ्तार किया | आरोपियों के कब्जे से 3 लाख के नकली नोट बरामद किये गए |