“लोकवाणी” की पहली कड़ी ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से हुए मुखातिब , ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब |

0
6

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए ‘‘लोकवाणी‘‘ शुरू किया । इसके माध्यम से सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से मुखातिब हुए । इस दौरान सीएम कई लोगों के सवालों का जवाब भी दिए । साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा बदलने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यो की जानकारी दी । उन्होंने मुख्यमंत्री ने ग्रामीण जनजीवन को खुशहाल बनाने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना को विस्तार से बताया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘‘लोकवाणी‘‘ के माध्यम से किसानों को संदेश देते हुए कहा है कि प्रदेश के किसानों को खेती के लिए किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी, उन्होंने कहा कि खेती के लिए फिलहाल पर्याप्त बारिश हो गई है, और जहां कम बारिश हुई है, वहां के लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर किस्म की बीज तैयार की है, जोकि कम पानी में भी अच्छी पैदावार होती है ।