महिला आरक्षक ने लगाई फांसी ,कुछ दिन पहले मनाली घूमकर आई थी | खुदकुशी का कारण अज्ञात |

0
11

जांजगीर चांपा | सारागांव थाना में पदस्थ महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली |  उनके पति सनी जोशी भी आरक्षक हैं, जिनकी पोस्टिंग डायल 112 में है । महिला आरक्षक का नाम रानू धुर्वे बताया जा रहा है |  वे मंगलवार को ड्यूटी पर थीं, तभी दोपहर 12 बजे के आसपास रानू के पास किसी का फोन आया तो वह थाने से घर गईं । इसके बाद वह वापस नहीं लौटीं । उसके पति सनी की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी । इसके बाद वह अपने घर पहुंचे , यहां रानू फांसी के फंदे पर झूल रही थी | मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है | आरक्षक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने लाश के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |  


करौवाडीह जैजैपुर के सनी जोशी ने प्रेम प्रसंग के बाद 2011 में रानू से शादी की थी । बाद में दाेनों जांजगीर आ गए थे । उनका एक 6 साल तथा एक डेढ़ साल का बेटा है । परिवार सारागांव में ही किराए के मकान में रहता है । सनी की मां और पिता भी यहीं रहते थे । कुछ दिन पहले ही वे लोग करौवाडीह वापस गए हैं । पुलिस ने बताया कि आरक्षक रानू धुर्वे बीच में एक माह की छुट्‌टी में थी । इस दौरान वह अपने परिचितों के साथ घूमने दोनों बच्चों को लेकर मनाली चली गई थीं । वहां से लौटने के बाद दाेनों के बीच विवाद होने लगा था । आरक्षक रानू ने परेशान रहने की बात अपने स्टाफ के लोगों से चर्चा की थी । पर वह फांसी लगा लेगी इसका अंदेशा किसी को नहीं था ।