सेवाकार्यो से खुद को स्थापित करना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी – कविता अग्रवाल |

0
20

उपेंद्र डनसेना | 

लायनेस मिडटाउन का मासिक बैठक सम्पन्न।सदस्यों की उपस्थिति में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।माह अगस्त के बर्थडे सदस्यों का मनाया गया जन्मदिवस

रायगढ़ |  देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ की माशिक बैठक आज बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में पार्क एवेन्यू स्थित अध्यक्ष कविता अग्रवाल के निवास स्थान में सम्प्पन हुआ  । बैठक में लायनेस मिडटाउन द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा के अतिरिक्त आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई साथ ही माह अगस्त के बर्थडे लायनेस बहनों का केक काटकर जन्मदिवस भी मनाया गया । इस तरह लायनेस का यह बैठक कार्य कर्तव्य,आपसी प्रेम और मनोरंजन के संगम के साथ सम्प्पन हुआ ।


बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए लायनेस अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्यो से खुद को स्थापित करना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है ।अपने परिवार और खानदान के नाम से सभी पहचाने जाते है लेकिन हमारे द्वारा किये गए सेवा कार्यो से हमे तो पहचान मिलती ही है लेकिन जब इन सेवाकार्यो का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिलता है तो इससे जो पुण्य अथवा आत्मसंतुष्टि मिलती है यह हमारे परिवार और खानदान के नाम को और आगे बढ़ाने का कार्य करता है।श्रीमती अग्रवाल ने आगे कहा कि लायनवाद से जुड़कर लायनेस क्लब के माध्यम से सेवाकार्यो को करने का एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है जिसमे हम सब कुछ ना कुछ कर के समाजसेवा के छेत्र में खुद को स्थापित कर सकती है।अतः हम सब क्लब को सिर्फ क्लब ना मानकर एक मंदिर माने और जो भी सेवा का अवसर हमे प्राप्त होता है उस अवसर का भरपूर लाभ उठा कर दिल से सेवा कार्य करे।


अध्यक्ष के उद्बोधन पश्चात सचिव द्वारा क्लब के माध्यम से अब तक संचालित गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया।इसके पश्चात  सभी सदस्यों द्वारा आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।जिसमें सर्वसम्मति से ऐसे सेवा कार्य चुनने का निर्णय लिया गया जिसका लाभ अंतिम पंक्ति के जरूरत मंद लोगो को मिल सके। बैठक की समाप्ति पश्चात बहुतायत संख्या में उपस्थित सदस्यों ने माह अप्रैल में जिन लायनेस बहनों का जन्मदिवस था उनका सामूहिक रूप से जन्मदिवस केककाटकर मनाया तत्पश्चात मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया गया।कार्य,कर्तव्य,आपसी प्रेम और मनोरंजनक के इस अद्भुत संगम से सजी माशिक बैठक में विजयी प्रतिभागियों को उपहार से सम्मानित भी किया गया।बैठक में एरिया आफिसर लता अग्रवाल,चंपा अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,सुररेन्द्र टुटेजा,तजेंद्रर टुटेजा,ममता सावड़िया,ऋतु तायल,मंजू डालमिया,हर्षा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,पायल अग्रवाल,रानू मित्रल,रश्मि,एकता,पुजा बेरीबाल,कविता बेरीबाल,ऋतु,रीता, संगीता बंसल,मंजू आरडीएस,मोहनी,एकता मोड़ा,सरोज अग्रवाल,सुमन,सीमा, रेखा,मुस्कान सलूजा,सुषमा बिजनिया,उमा बेजनिया,निर्मला बेरीवाल,ऋतु मुकेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही।