हाथियों ने कई मकानों को किया तबाह ,जशपुर में जारी है, हाथियों का आतंक |

0
12

प्रेम प्रकाश शर्मा    |

जशपुर |   उड़ीसा की सरहद से सटा हुआ जशपुर जिले के सुईजोर गाँव मे बीते 3 दिनों से हाथियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है । खाश बात ये कि लाख जुगत करने के बाद भी हाथी जंगल छोड़ने को तैयार नही हैं और हठी हाथियों ने अबतक इस गाँव के 10 घरों को तबाह कर के रख दिया है । वन विभाग की माने तो अबतक महज 3 दिनों में हाथियों ने 10 घरों को तोड़ दिया है । 

बताया जा रहा है कि एक हप्ते से 2 दंतैल सुईजोर से सटे जंगल मे डेरा जमाए हैं और शाम होते ही बस्ती में आकर तबाही मचाना शुरू कर देते हैं । सुईजोर और आस पास के गाँव मे शाम ढलते ही खौफ का आलम शुरू हो जाता है । दिन भर खेतों में काम करके थक के चूर किसान रात में सोने के बजाय रतजगा कर रहे हैं । स्थानीय लोगों की माने तो वन विभाग और ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को भगाने कई उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन हाथी अपनी जगह से हिलने को तैयार नही हैं।