सूरज सिंह
रायपुर | छतीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना “नरवा-गरवा, घुरवा-बारी” पूरे राज्य के सभी जिलों में संचालित है | इसमें लापरवाही बरतना एक उप अभियंता को महंगा पड़ गया | दरअसल ,बेमेतरा के रामपुर में “नरवा, गरवा, घुरवा व बारी ” योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर उप अभियंता हेमलता टंडन को किया निलंबित कर दिया गया है । साथ ही अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई |
बताया जाता है कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी काे “नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी” अंतर्गत चल रहे विस्तार कार्यों का जायजा लेने इलाके में पहुंचे थे । कलेक्टर जब रामपुर गांव के गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पाया कि अधिकारी गौठान विस्तार के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं । इसके बाद कलेक्टर ने उप अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए । यह कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी की पहली कार्यवाही ।
