
उपेंद्र डनसेना /
कांकेर | तेज बारिश के चलते मेंढकी नदी उफान पर है । मछली पकड़ने गए 7 बाढ़ में फंस गए । लेकिन एक शख्स ने तैरकर अपनी जान बचाई और साथियों को बचाने की गुहार लेकर प्रतापपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा । लगातर ग्रामीण मोबाईल और टोर्च की रौशनी के माध्यम से मदद मांग रहे है | सूचना मिलने के बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम, SDM और तहसीलदार भी थाने पहुंचे । जहां से घटनास्थल तक जाने की कवायद जारी है ।
दरअसल इलाके में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं । सड़कों पर पानी भरने और पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं । ऐसे में बाढ़ में फंसे बाकी 6 लोगों की स्थिति की जानकारी नहीं लग पाई है । स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीम नक्शा बनाकर मौके पर जाने की तैयारी कर रही है |
केलो नदी सहित कई नदियां उफान पर
रायगढ़ में बीते 15 घण्टो से लगातार हो रही बारिश से शहर और आसपास का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । तेज बारिश के चलते केलो बांध भी लबालब भर गया है जिसके कारण देर 3 गेट भी खोल दिए गए । भारी बारिश से शहर के चार वार्डो में पानी घुसने की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने राहत पहुचाई, वहीँ जगतपुर इलाके के 12 परिवार को राहत शिविर में पहुँचाया गया साथ साथ आज सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई हैं । प्रसासन ने नगर निगम के साथ मिलकर 6 टीम बनाई है जो लगातार स्थिति पर निगरानी रख रही है । SDM की माने तो सुबह बारिस थमने से कुछ राहत मिल रही हैं फिर भी सभी टीम अलर्ट है और नदी के किनारे ओर पानी भराव वाले इलाकों में टीम जाकर जायजा ले रही हैं । उनके अनुसार कही से जनहानि की खबर नहीं है और लोगो को सावधान रहने के लिए भी कहा जा रहा है ।