कोरबा | एक तरफ बारिश नहीं होने से सूखे हालात बने हुए है , किसान परेशान है | वही कोरबा में कल रात से हो रही भारी बारिश ने जनता और प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है । भारी बारिश का कहर इस तरह है कि कोरबा शहर के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है | जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है | जानकारी के अनुसार सभी इलाको में पानी भरने से 2 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैंं । नदी नाले का निचला हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया | कई घर तबाह हो गए है| राहत कार्य के लिए कलेक्टर के निर्देश पर ज़िला प्रशासन की टीम पहुंच गई है । बालको के कैलाश नगर में लोगों के घर में पानी घुसने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है ।
कोरबा में झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया है | सड़क, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी के अलावा श्रमिक बस्तियों में पानी का भराव बढ़ गया है | झमाझम बारिश देर रात से लगातार हो रही है | शहर की टीपी नगर, सीतामढ़ी इमली, डुग्गू काशी नगर, बुधवारी खपरा भट्ठा के अलावा कई जगहों पर पानी के भराव हो जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | बालको नगर के कई इलाकों में डेम नदी नाला का पानी बस्ती की ओर बहने लगे है | इस हादसे में बालको इलाके में दर्जनों मकान बाढ़ की चपेट में आ गया, कई मकान धराशाही हो गए | जानकारी मिलने तक आज़ाद नगर में लोगों को सुरक्षित जगह लाया जा रहा है । वहीं खाने पीने की व्यवस्था में टीम जुटी । राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौक़े पर तैनात है । इसके साथ ही नदी और नहर में 22411 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।