
हैदराबाद से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है | यहां एक आदमी ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसके टेढ़े दांत थे. और ये बात आदमी को पसंद नहीं थी | युवक का नाम मुस्तफा बताया जा रहा है और महिला का नाम रुखसाना है | 26 अक्टूबर के दिन रुखसाना ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई | शिकायत में उसने बताया कि मुस्तफा और उसका परिवार शादी के बाद से ही उसे परेशान कर रहा था | दहेज की मांग की जा रही थी | आखिर में फिर टेढ़े दांत होने की बात कहकर तीन तलाक दे दिया गया | रुखसाना ने बताया कि शादी के वक्त उसके परिवार वालों ने मुस्तफा को सबकुछ दिया था | जो कुछ भी मांगा गया था, सारी डिमांड पूरी की गई थी | लेकिन शादी के बाद उसके ससुराल वाले और ज्यादा दहेज की मांग करने लगे और रुखसाना को परेशान करने लगे |
मुस्तफा ने उसके एक भाई से नई बाइक भी ले ली | उन्होंने बताया कि वो लोग लगातार मुझे परेशान करने लगे | आखिरकार मुस्तफा ने कहा कि वो मुझे पसंद नहीं करता है, क्योंकि मेरे टेढ़े दांत हैं और इस वजह से वो मेरे साथ नहीं रहना चाहता है | जबकि शादी से पहले मुझे देखा गया था | तब कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन शादी के बाद टेढ़े दांतों की वजह से मुझे परेशान किया गया | मेरे ससुराल वालों ने 10 से 15 दिन तक मुझे घर के अंदर बंद करके रखा | जब मेरी तबीयत खराब हो गई, तो मुझे मेरे मायके भेज दिया गया |
जिसके बाद तीन बार तलाक बोलकर मुझे तलाक दे दिया | मैंने फिर कई बार उसे कॉल लगाया, बात करने की कोशिश की | 12 अक्टूबर के दिन मुस्तफा ने मेरा फोन उठाया और एक बार फिर उसने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया | 26 अक्टूबर के दिन रुखसाना ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई | पुलिस ने 30 अक्टूबर को मुस्तफा और उसके परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट और ट्रिपल तलाक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया| मामले की जांच चल रही है |