पुलिस व प्रशासन की टीम ने श्याम बगीची का लिया जायजा । झूला उत्सव को उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए दिए दिशा-निर्देश ।

0
4

उपेन्द्र डनसेना।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव मेला के मद्देनजर जिले के तेज तर्रार व संवेदनशील कलेक्टर यशवंत कुमार एवं नवआगंतुक जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी यातायात, नगर निगम उप आयुक्त पंकज मित्तल, एसडीएम भागवत जायसवाल एवं सिटी कोतवाली निरीक्षक एसएन सिंह, तमनार थाना प्रभारी अभय सिंह ने संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में निर्मित पंडाल एवं पूरे संजय काम्पलेक्स मार्ग स्थल का सघन निरीक्षण किया।

नगर पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर पूरी टीम के साथ पंडाल से लेकर मुख्य मार्ग तक बेरीकेटिंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के दर्शन पश्चात निकास व्यवस्था सुलभ बनाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। झांकी पंडाल का अवलोकन कर आपात कालीन द्वार एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्युत विभाग के जेई मनोज पटेल, जेई रूणा थवाईत, नगर निगम के राजू पाण्डेय सहित पुलिस, लोक निर्माण विभाग व सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने दल बल के साथ से उपस्थित थे।

कल से प्रारंभ होगा पांच दिवसीय उत्सव श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्याम बगीची में झूला उत्सव 22 से 26 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान स्वचलित हाईटेक मनभावन झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए श्याम बगीची में विशाल पंडाल के अंदर झांकियों की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। 22 अगस्त को झांकियों के प्रदर्शन का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने में श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, विजय बंसल, किशन केडिया, दीपक मित्तल, रामअवतार केडिया, बसंत अग्रवाल, ललित बोंदिया, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, लक्ष्मण शर्मा, मनीष अग्रवाल सहित मंडल के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।