उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | सावन के आखिरी सोमवार है , सुबह से “भक्तों” की भारी भीड भगवान “शिव” की आराधना के लिए शिव मंदिरों में लगी हुई है | सबसे ज्यादा श्रद्धालु प्रसिद्ध शिव भक्त सत्यनारायण बाबा स्थल कोसमनारा में देखी गई जहां सुबह से ही हजारो श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहुंचे और पास के शिवलिंग में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की । बोल बेम के जयकारे के भक्त जल चढाने के लिए कतार में खड़े रहे |
सावन के आखिरी सोमवार के दिन प्रदोष व्रत का भी संयोग है | प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है | यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन किया जाता है | सावन के आखिरी सोमवार पर प्रदोष व्रत का होना अपने आप में एक शुभ संयोग बना रहा है | इस दिन शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है | अगर आप रुद्राभिषेक करवाने की सोच रहे हैं तो सावन का आखिरी दिन इस कार्य के लिए शुभ रहेगा |
सावन सोमवार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल के अलावा जिले की सांसद गोमती साय भी बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए पहुंची उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए अमन और शांति की कामना की । बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने बीते 20 सालों से लगातार तपस्या में लीन कलयुग के भगवान बाबा सत्यनारायण के दर्शन करके अपनी मन्नते भी मांगी । साथ ही साथ श्रद्धालुओं ने अपने पूरे परिवार के साथ सावन सोमवार को यादगार बनाया । कांगे्रस के नेता व उच्च शिक्षा मंत्री ने सत्यनारायण बाबा के तपस्या स्थल पर हमेशा आने की बात कही और कहा कि यहां आने से शांति मिलती है । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में खुशहाली तथा अमन शांति की कामना की है, वहीं जिले की भाजपा सांसद ने भी सावन सोमवार के दिन सभी भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भी पूरे देश में शांति की कामना की है और लोग पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए जो अपनी मन्नते मांग रहे हैं , वह पूरी हो ऐसी वो कामना करती हैं ।