रायपुर | छग कर्मचारी चयन आयोग (CGSSC) के नाम पर वाटर मैन, स्वीपर पद के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है | पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी दीपक कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । आरोपी के नाम से करीब 15 बैंक खाते समेत कई दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं । बताया जा रहा है कि तमिलनाडु,यूपी और हरियाणा समेत करीब 8 राज्यो में ये लोग करोड़ों की ठगी कर चुके हैं ।
जानकारी के अनुसार नियुक्ति पत्र में भारत सरकार, कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो (मोनो) का प्रयोग किया था । पीडि़त द्वारा ज्वाईनिंग हेतु नियुक्ति पत्र लेकर कर्मचारी चयन आयोग अनुपम नगर जाने पर फर्जीवाडे का खुलासा हुआ । आरोपी द्वारा पीडि़त से रकम मंगाने फर्जी बैंक खाते का उपयोग गया था । आरोपी के अलग-अलग कई बैंकों में दर्जन भर से अधिक खाते हैं । जिसका प्रयोग वह ठगी करने करता था । आरोपी के बैंक खातों में ठगी से प्राप्त लाखों रूपये के लेन-देन का विवरण है । आरोपी के कब्जे से एटीएम कार्ड, फर्जी वोटर आई डी कार्ड एवं आधार कार्ड जब्त किया गया है ।
वेदप्रकाश पटवा उप निर्देशक कर्मचारी चयन आयोग जे-5 अनुपम नगर रायपुर ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ स्टाफ सलेक्शन कमीशन, एस-8 अनुपम नगर रायपुर के नाम से वाटरमैन एवं स्वीपर पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है । एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी शुरू की । आरोपी द्वारा उपयोग किए मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया । तकनीकी विश्लेषण व अन्य दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई । आरोपी की उपस्थिति करोल बाग दिल्ली में होना पाया गया । जिस पर टीम दिल्ली रवाना होकर दिल्ली के करोल बाग में कुछ दिनों तक लगातार कैम्प कर आरोपी को लोकेट किया तथा आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया । आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अअपना जुर्म कबूल कर लिया है |