
रायपुर| विश्व के तीसरे सबसे बड़े शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए 11 सालों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है । बीसीसीआइ ने भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-23 की मेजबानी छत्तीसगढ़ अटल नगर परसदा नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को मौका दिया है । दो देशों के बीच पांच दिवसीय वनडे सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है । बीसीसीआइ ने मैच का शैड्यूल भी जारी कर दिया है । छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले देखने को मिलेंगे । इससे पहले शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल सहित अन्य घरेलू मैच खेल जा चुके हैं । लेकिन पहली बार इस तरह का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा । इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो जल्द ही सीनियर भारतीय टीम के भी टेस्ट और वनडे के मुकाबले देखने को मिलेंगे । राज्य संघ ने इसके लिए पिच सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी है ।
भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक क्षमता 65 हजार है । इसके आधार पर इसे भारत में दूसरा तो विश्व में का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम माना जाता है । शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ । 11 साल के लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआइ ने जिम्मेदारी सौंपी है । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ इस मौके को बेहतर तरीके से भुनाना चाह रहा है । किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है । भारतीय अंडर-23 में छत्तीसगढ़ के किसी भी खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है । लेकिन प्रदेश की मेजबानी में खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा ।
कब-कब होंगे मुकाबले
पहला मैच 19 सितंबर , दूसरा मैच 21 सितंबर , तीसरा मैच 23 सितंबर , चौथा मैच 25 सितंबर , पांचवां मैच 27 सितंबर ,भारतीय अंडर-23 टीम |