त्रिपुरा के राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात ।

0
10

सूरज सिंह  

बेमेतरा | बेमेतरा के युवा व्यवसायी निलेश जायसवाल त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से सौजन्य मुलाकात की । बता दें कि रमेश बैंस रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सात बार के सांसद रहे मगर इस लोकसभा चुनाव उन्हें टिकट नहीं दिया गया था । जिसके चलते उन्हें अब त्रिपुरा के राज्यपाल बनाया गया है | त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद रमेश बैस पहली बार रायपुर पहुंचे जिसमें नवागढ़ के युवा व्यवसायी  जायसवाल ने उनसे मिलकर सौजन्य मुलाकात की और उनके बुके दिए । नीलेश जायसवाल अविभाजित दुर्ग जिला के  पूर्व जिला पंचायत स्व, धनुष राम जायसवाल के भतीजे है और नवागढ़ क्षेत्र में रमेश बैस के सबसे करीबी माने जाते है ।