नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना ,370 हटाए जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं , समझ से परे |

0
5

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है | उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान से सहमत हैं या नहीं । धरमलाल कौशिक ने कहा आज जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय से उत्साहित हैं, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुप्पी, समझ से परे है । उन्होंने कहा कि झारखण्ड तक में किसी नक्सली की गिरफ्तारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया देने वाले भूपेश बघेल राष्ट्रहित के इतने बड़े विषय पर मौन साधे हुए हैं । उन्हें स्पष्ट करना चाहिए उनके ही मंत्रिमंडल के सदस्य जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर अपना विरोध सार्वजनिक तौर पर दर्ज करा चुके हैं, तो इस विषय पर क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव के साथ हैं, यह स्पष्ट होना चाहिए । 

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सिंहदेव को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि धारा 370 हटाने पर संविधान की हत्या कैसे हुई । दरअसल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने धारा 370 के हटाए जाने को संविधान पर कुठाराघात करार दिया है । सामान्य तौर पर शांत और मृदुभाषी टीएस सिंह देव ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के उठाए गए इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । मंत्री ने तीखे शब्दों में यह स्पष्ट किया है कि इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे,  जो कतई ही देश हित में नहीं है ।