रायपुर | रक्षाबंधन के अवसर पर एक बहन ने अपने भाई की बंदूक पर राखी बांधी | छत्तीसगढ़ पुलिस में महिला कांस्टेबल कविता कौशल ने अपने शहीद भाई असिस्टेंट कांस्टेबल राकेश कौशल की बंदूक पर राखी बांधी | बतादें कि अक्टूबर 2018 में राकेश एक नक्सली हमले में शहीद हो गए थे | अरनपुर इलाके में हुए नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी और दूरदर्शन के एक कैमरापर्सन की मौत हो गई थी | इसी हमले में राकेश कौशल शहीद हो गए थे | कविता कौशल ने अपने भाई को याद करते हुए उनकी सर्विस गन पर राखी बांधी | यह सर्विस गन अब कविता कौशल को अलॉट हुई है |
अनुकंपा नियुक्ति पर शहीद भाई की जगह नौकरी पाने वाली एक बहन ने अपने भाई के रायफल को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधी है । साथ ही कांस्टेबल बहन ने इस बात की भी कसम ली है कि वो अपने भाई के हत्यारे नक्सलियों से भाई की मौत का बदला जरूर लेगी । उन्होंने कहा नक्सली डरपोक होते हैं | मैं दंतेश्वरी फाइटर्स में शामिल होकर अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहती हूं | कविता कौशल का कहना है कि मैं हर साल अपने भाई के रायफल को राखी बांधती हूं । मैने पुलिस की नौकरी इसीलिए ज्वाइन की है ताकि अपने भाई के हत्यारों से बदला ले सकूं ।
