रायपुर | एक्सप्रेस-वे में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाने में की गई है । कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने पूर्व मंत्री, निर्माण एजेंसी, ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है । बता दें कि पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे की सड़क धंसकने से एक कार हादसे का शिकार हो गई थी ।
विधायक विकास उपाध्याय ने निर्माण एजेंसी विभागीय अफसर एवं कुछ जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । उपाध्याय ने कहा की निर्माण एजेंसी से जुड़े लोगों ने स्वयं के लाभ के लिए विधि विरुद्ध कार्य किए हैं । इस निर्माण में गुणवत्ता और मापदंड की अनदेखी की गई है । कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा से मापदंडों को दरकिनार कर राज्य को आर्थिक क्षति पहुंचाया है । साथ ही राज्य के लाखों लोगों की जान को खतरे में डाला है । 12 किलोमीटर क्या एक्सप्रेस-वे रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह चौक होते हुए ग्राम केंद्री अभनपुर तक गया है । इसमें कुल 5 फ्लाईओवर बने हैं । जिसमें से लाखों लोगों की आवाजाही होती है । निर्माण एजेंसियों के इस कृत्य से राज्य की जन धन की हानि हुई है । लोकार्पण से पूर्व ही फ्लाईओवर और एक्सप्रेस-वे की सड़कें धसक गई । इससे देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ की ख्याति को क्षति पहुंची है । उधर, नगर निगम महापौर ने भी एक जांच कमेटी बनाई है, जिसमें पार्षदों की टीम और टेक्निकल एक्सपर्ट एक्सप्रेस-वे की जांच करेंगे ।
