
न्यूज डेस्क / बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को ‘भारत की लक्ष्मी’ का एंबेसडर बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल का मकसद दिवाली से पहले देशभर की महिलाओं के सराहनीय कार्य को सामने लाना है।
ट्विटर पर पीवी सिंधु ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘समाज तब बढ़ता है जब महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है और उनकी उपलब्धियों को सम्मान दिया जाता है! मैं नरेंद्र मोदी जी का और #BharatKiLaxmi आंदोलन का समर्थन करती हूं। यह भारत की असाधारण महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाती है। इस दिवाली चलो नारीत्व का जश्न मनाते हैं।’
पीएम
ने ट्वीट किया,
भारत
की नारी शक्ति प्रतिभा एवं संकल्प, दृढ़ता
और समर्पण का प्रतीक है। हमारे संस्कारों ने हमें हमेशा महिला सशक्तीकरण के प्रयास
करना सिखाया है। इस वीडियो के माध्यम से पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण ने ‘भारत की लक्ष्मी’ पहल के संदेश को बेहतरीन ढंग से
रखा है। पीएम की इस पहल को दीपिका और सिंधू ने भी समर्थन दिया।
पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम बेटियों को सम्मानित करने के अलावा महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्होंने जनता की भलाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के साथ एक अलग पहचान बनाई है।