छत्तीसगढ़ के लोगो ने मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले का किया स्वागत |

0
4

रायपुर |  पांच अगस्त छत्तीसगढ़ के लोगों ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है । जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले से छत्तीसगढ़ के निवासी खुश हैं । राजधानी रायपुर माधव सप्रे वार्ड में लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । यहां के निवासियों का मानना है कि धारा 370 के खत्म होने से कश्मीर में विकास के रास्ते खुलेंगे । इस दौरान लोगो ने वार्ड कर भ्रमण भी किया और चौराहे का नामकरण भी किया | चैराहे का नाम डॉ. श्यामाप्रसाद मुख़र्जी  के नाम पर रखा गया है |  कार्यक्रम में अधिक संख्या में वार्डवासी मौजूद थे | 



इस दौरान रायपुर निवासी राजेश पांडेय ने बताया कि देश में एक राष्ट्र एक नागरिकता’ का जो सपना देखा जा रहा था,आज वह साकार हो गया है । उन्होंने कि धारा 370 की समाप्ति से जम्मू कश्मीर में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा । साथ ही इस प्रमुख आधार स्तंभ को मजबूती मिलेगी ।  राजेश पांडेय के मुताबिक सरकार का यह फैसला पत्थरबाजों के लिए करारा जवाब भी है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा यहां के पर्यटन उद्योग का तेजी से विकास होगा ।

वही पूर्व पार्षद शारदा गोस्वामी ने सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया | उन्होंने कहा कि देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए इस अनुच्छेद को खत्म करना आवश्यक था । भारतीय संविधान में आज एक ऐतिहासिक दिन है । उन्होंने कहा ‘यह एक दूरदर्शी कदम है जो जम्मू और कश्मीर में विकास को बढ़ावा देगा । साथ ही यह घाटी में शांति स्थापित करने में सहायक होगा ।