Site icon News Today Chhattisgarh

जम्मू-कश्मीर में दिल्ली जैसी होगी विधानसभा ,लद्दाख अब अलग केंद्र शासित प्रदेश |

दिल्ली | नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है | इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है | लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है | अमित शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्ज दिया जाए, ताकि यहां रहने वाले लोग अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें | रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है | जम्मू-कश्मीर राज्य में विधानसभा होगी | बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया, उनके प्रस्ताव पेश करते ही सदन में विपक्षी नेता हंगामा करने लगे |

Exit mobile version