छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में बाढ़ को नजरअंदाज कर तीन लड़को को अपना जौहर दिखाना मंहगा पड़ गया | उफनती नदी में तीनो लड़के अपनी मोटर बाइक पार करने लगे | वहां मौजूद लोगो ने उन्हें समझाने और रोकने की खूब कोशिश की | लेकिन दोनों ही लड़को पर उफनती नदी पार करने का भूत सवार था | देखते ही देखते दोनों लड़के मोटर साईकिल समेत पानी के तेज बहाव में बह गए | जिसमें कि एक युवक ने पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचा ली जबकि बाकी के दो युवक अभी भी लापता हैं | हालांकि उनकी मोटर साईकिल नदी में बह गई |
जानकारी के अनुसार मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम शुक्रवार को पालनार बाजार गए थे | देर शाम तीनों बाइक में सवार होकर वापस अपने गांव मोलसनार लौट रहे थे | गंजेनार रपटा के ऊपर तेज बहाव से नदी का पानी बह रहा था | नदी पार करने की कवायद में तीनों युवक बाइक समेत बह गए | तीनों में से एक युवक बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़ कर रात भर लटका रहा | रमेश और भीमा अभी भी लापता बताए जा रहे हैं | लापता युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है | गांव वालों के साथ-साथ गोताखोर युवकों को खोजने का प्रयास कर रहे है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है |