मध्य प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते अनजान लोगों को भीड़ खूब निशाना बना रही है | बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते मॉब लिंचिंग की घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है | बीते दिनों में राज्य में कई जगहों पर ऐसी वारदातें हो चुकी है | भिखारी, मंदबुद्घि व अन्य लोगों को भीड़ की हिंसा का शिकार बनना पड़ा है | ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है, जहां बेकाबू भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर एक बाबा को बच्चा चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी | बाबा का बीच बचाव कर रहे एक युवक को भी लोगों ने नहीं बख्सा । युवक को भी जमकर पीटा गया ।
दरअसल, पीड़ित बाबा ट्रेन के जरिए चित्रकूट से वापस अपने घर जा रहा था | छतरपुर के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बाबा को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी | बेकाबू भीड़ ने बाबा को बेरहमी से पीटा | इतना ही नहीं हिंसक भीड़ ने बाबा का बीचबचाव करने आए एक युवक की भी जबरजस्त पिटाई कर डाली | बहरहाल शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।