बस्तर में भारी बारिश , मकान ढहने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत |

0
37

जगदलपुर । बस्तर में लगातार हो रही बारिश से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है निचली बस्तियों के हालात काफी बदतर हो चले है,घरो में भरा घुटनों तक पानी लोगों को घर छोड़ने में मजबूर कर रहा है | करीब 1 दर्जन से अधिक मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं । कई मकान पूरी तरह अब भी जलमग्न है और लोगों को विस्थापित होना पड़ा है ।


 वहीं संजय गांधी वार्ड में शनिवार सुबह हुए एक हादसे में 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई ।लगातार बारिश की वजह से मकान की दीवार ढह गई । सुबह के वक्त हुए इस हादसे में मकान में सो रहे 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई । मृतक का नाम शैलेश बघेल बताया जा रहा है । इस हादसे के बाद वार्ड के लोगों ने नाराजगी जताई है । उसके तुरंत बाद महापौर जतिन जायसवाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को राहत और मुआवजा देने की बात कही । बता दें छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश बस्तर संभाग में दर्ज की गई है । यहां मानसून के दस्तक के बाद से लगातार बारिश जारी है । कई नदियां उफान पर है । शनिवार को भी मौसम विभाग ने बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है की सड़के समंदर सी नजर आ रही है वार्ड की गलिया नदियों में तब्दील हो गई है |