“Tik Tok “ने चोर को पहुंचाया सलाखों के पीछे |

0
4

इन दिनों सोशल मीडिया, खासतौर पर टिक टॉक की लत का हर कोई शिकार है । वहीं, टिक टॉक की लत ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक पेशेवर गिरोह का पर्दाफ़ाश कर दिया | गिरोह का सरगना अब सलाखों के पीछे है | रतलाम  जीआरपी थाने का यह रोचक मामला है | यहां एक चोर को अपने टिक- टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया | सायबर सेल की मदद से पुलिस ने इस टिकटॉक प्रेमी चोर को पकड़ लिया | इस शातिर चोर का नाम मुकेश है जो अपने पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से नेटवर्क चला रहा था | चोरों का यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेनों में मुसाफिरों को अपना शिकार बनाता था |  

मिली जानकारी के अनुसार यह शातिर चोर का नाम मुकेश है जो अपनी पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से अपना पूरा नेटवर्क संचालित करता है । यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच ट्रेनों के मुसाफिरों को अपना शिकार बनती थी । ये बदमाश यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे । लेकिन मुकेश को चोरी के मोबाईलों में टिक- टॉक बनाने की आदत भारी पड़ गई । मुकेश ने टिक-टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया तो सायबर सेल ने उन्हें ट्रेस कर उनके ठिकाने से धरदबोचा। पुलिस ने इस शातिर चोर के पास से 10 मोबाइल सहित 2 लाख रूपए का सामान भी बरामद किया है । बहरहाल रतलाम की जीआरपी पुलिस इस रोचक टिक-टॉक गैंग के दूसरे साथियो की तलाश में जुटी है।