सुकमा | कई बड़ी घटनाओं में शामिल महिला नक्सली को गिरफ़्तार किया गया है । इस महिला नक्सली को CRPF 74वीं बटालियन की महिला कमांडो ने गिरफ़्तार किया है । गिरफ्तार महिला नक्सली ताती भीमा नक्सलियों की पीएलजीए की सदस्य थी । गिरफ्तार की गई महिला नक्सली 2012 से नक्सली संघठन में जुड़ कर कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें पिडमेल के साथ गचनपल्ली की घटना शामिल है | पिडमेल में सात एसटीएफ जवान तो गचनपल्ली में एक कोबरा जवान शहीद हुए थे | कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टी की है ।
बताया जा रहा है कि ताती भीमे नक्सली कमाण्डर पङाअप्पू की टीम में सक्रिय थी | बीमारी की वजह से खुद नक्सली कमांडर ने उसे घर छोड़ा था, जिससे वह इलाज करवा सके | 74वाहिनी के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार को इसकी भनक लगी | जानकारी के बाद बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज के नेतृत्व में घेराबंदी कर गोड़ेलगुडा से गिरफ्तार किया | इसके बाद महिला नक्सली का उपचार करवाया गया, जिसमें बस्तर बटालियन की महिला प्लाटून का योगदान रहा |
