जगदलपुर । सेल्फ़ी लेने के चक्कर में एक युवती इंद्रावती नदी में जा गिरी | जिसे शहर के 2 जांबाज युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुये नदी से बाहर निकालकर युवाती की जान बचा ली । बताया जा रहा है कि जगदलपुर के महादेव घाट में सेल्फ़ी लेने के चक्कर में युवती का पैर फिसल गया | युवती इंद्रावती नदी में गिर गयी | गनीमत रही कि बरगद पेड़ की सिराये नदी के बीच थी जिसे पकड़ कर युवती लटकी रही |
जिसे जांबाज आशीष औऱ उमेश नामक युवकों ने नदी से युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया | मिली युवती का का नाम वैशाली बताया जा रहा है ,जो कुम्हारपारा की निवासी है | बारिश की वजह से जलप्रपात के साथ साथ बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी भी इन दिनों सुंदरता को बिखेर रहा है । जिसे देखने के लिये भारी संख्या में लोग नदी तक पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर नदी उफान पर भी है |

