Site icon News Today Chhattisgarh

अवैध शराब बिक्री के चलते गांव में भय व आतंक का माहौल है ।

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़ |  ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र सभी इलाकों में शराब का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है । गांव में अवैध शराब बिक्री से परेशान होकर की शिकायत लेकर आज ग्राम पिंडरी की दर्जनों महिलाएं एक होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने कलेक्टर तथा आबकारी आयुक्त को लिखित शिकायत देकर उनके क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की । दरअसल , सरकारी दुकानों से निकलने वाली शराब कोचियों तक आराम से पहुंच रही है । इतना ही नही शहर से लेकर गांव तक गली मोहल्लों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है । महिलाओ ने बताया कि  धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है|  जिससे गांव के अधिकतर पुरुष नशे के आदी हो गए हैं  अवैध शराब बिक्री के चलते गांव में भय व आतंक का माहौल है | 


महिलाओं का आरोप है कि आए दिन इस अवैध शराब बिक्री के चलते गांव तथा आसपास के क्षेत्र में शराबियों का आतंक देखने को मिलता है । जिसके चलते गांव की महिलाओं का निकलना भी दुभर हो गया है । इनका आरोप है कि भारत माता वाहिनी समिति के माध्यम से भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही होनें से अवैध शराब बिक्री तेजी से हो रही है । वहीं आबकारी आयुक्त दिनकर वासनिक का कहना है  कि शिकायत आई है और जल्द ही इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी ताकि महिलाओं के साथ होनें वाले अभद्र व्यवहार तथा आसपास के माहौल को सुधारा जा सके ।

Exit mobile version