बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज किया है | पुलिस फिरोज सिद्दीकी को घर से पकड़कर सिविल लाइन थाने लेकर आई थी | पुलिस ने फिराज के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली के तहत 449/19 धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया गया है । फिरोज सिद्दीकी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने कम्प्यूटर, सीपीयू, एक सूटकेश और सीसीटीवी डीवीआर बरामद किया है |
एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि फिरोज और उनके लोग यही आरोप लगा रहे थे कि अंतागढ़ कांड से जुड़ा ओरिजनल वीडियो को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है , जबकि आरिफ शेख का दावा है कि ये गिरफ्तारी ब्लैकमेल से जुड़े एक प्रकरण में मिली शिकायत के बाद की गई है । एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पप्पू फरिश्ता नामक एक व्यक्ति ने उनसे शिकायत की थी कि एक स्टिंग के आधार पर फिरोज उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है । एसएसपी ने बताया कि फिरोज, पप्पू से एक करोड़ नब्बे लाख मांग रहा है । जिसमे से पप्पू ने 25 लाख रुपये देने की भी बात पुलिस से कही । उन्होंने बताया कि पैसे लेने के बाद भी फिरोज ने स्टिंग जारी कर दिया । उसके बाद पप्पू ने फिरोज की शिकायत की । एसएसपी कहा कि इस गिरफ्तारी का अंतागढ़ प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है ।