राजिम | छुरा विकासखंड के कुड़ेमा गाँव के शासकीय स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर भुवनेश्वर ध्रुव को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है | हेडमास्टर पर आरोप है कि वो शराब के नशे में छात्राओं के साथ बदसलूकी करता था | जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की थी |
पीड़ित छात्रों ने बताया कि प्रधानपाठक आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं । छात्रों के मुताबिक बीआर ध्रुव ने इस बार तो हद ही कर दी | वे शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और छात्रों को स्कूल के एक कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया | दरवाजा बंद करने छात्र घबरा गई | इसके बाद प्रधानपाठक ने छात्रों से कहा कि “तुम सब मेरी गर्लफ्रेंड हो, आई लव यू, मैं तुम लोगों का रेप ) करूंगा “। इसके बाद छात्राओं ने किसी तरह हिम्मत कर बचाने की आवाज लगाई तो बाहर मौजूद एक छात्र ने छात्रों की आवाज सुनकर कमरे दरवाजा खोला।
