छत्तीसगढ़ में टोल टैक्स बेरियर के आसपास ही नहीं बल्कि आम मार्गो में पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के नाम पर जमकर उगाही कर रहे है | अवैध उगाही के लिए वो लोगो पर जमकर दबाव बना रहे है | कई बार तो इसके लिए वो वाहन चालकों के साथ मारपीट में भी करते है | लेकिन अब प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली से मुक्ति मिलेगी । अब चौक -चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर ही कर सकेंगे । गलती पाए जाने पर सिर्फ चालान काटा जाएगा, नकद राशि नहीं ली जाएगी । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है । इसको लेकर एसपी कार्यलाय में विशेष कक्ष भी बनेगा ।