मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही थी, दुकान पर पुलिस में दी दबिश तो हुआ खुलासा | चार सेल्समेन को जेल ,उप निरीक्षक निलंबित |

0
7

गरियाबंद | राजिम की सरकारी शराब दुकान में आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है । आबकारी विभाग की टीम ने छापमार कर यहां से मध्यप्रदेश का स्टीकर लगी 79 पेटी देसी शराब बरामद किया है । जांच में यह पुष्टि भी हो गई है कि ये शराब मध्यप्रदेश की है  | मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया है । बतादें कि दुकान के 4 सेल्समैन को गुरुवार को ही जेल भेज दिया गया था ।  

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम शराब दुकान में मध्यप्रदेश शासन की शराब बेची जा रही थी । मामले की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने राजिम शराब दुकान में दबिश दी । आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 79 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बारामद की है । इस मामले का लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक दीनदयाल पटेल को निलंबित कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के मध्यभाग में मध्यप्रदेश की देसी शराब मिलने का यह पहला मामला है । ये देसी शराब भी सरकारी देसी शराब दुकान से मिली है जिसके चलते आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली संदेश के घेरे में है । जिसका खुलासा होने के बाद प्रदेश में अवैध शराब का बड़ा कारोबार के उजागर होने की भी संभावना है । इस मामले में आबकारी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं परंतु सूत्रों के मुताबिक इस बात की पुष्टि हो चुकी है जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश की है । अब सवाल उठता है कि ये शराब यहां तक कैसे पहुंची और ये कारोबार कब से चल रहा है । लांकि इसकी जांच में आबकारी और पुलिस की टीम जुट गई है । सूत्रों से खबर मिली है कि अवैध शराब के कारोबार के तार भिलाई से जुड़े है । यहां के रहने वाले एक व्यक्ति की इसमें संलिप्ता है । कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार है जिसकी खोजबीन जारी है |