अंतागढ़ टेपकांड का गवाह फिरोज सिद्दीकी गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस फिरोज के घर की तलाशी ले रही है । भारी मात्रा में पुलिस बल फिरोज सिद्दीकी के घर पहुंचा है । तलाशी के बाद पुलिस कमरों को सिल कर रही है । सिविल लाइन और पुरानी बस्ती सीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है । फिरोज सिद्दीकी को सिविल लाइन टीआई के कमरे में रखा गया | फिरोज सिद्दीकी के वकील भी साथ में मौजूद है | फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज किया गया है । सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है । पुलिस ने उनपर अपराध क्रमांक 449/ 19 में धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फिरोज सीद्दीकी ने एक वीडियो जारी किया है | वीडियो में कहा कि अभी अंतागढ़ टेपकांड पार्ट-2 आना बाकी है, जिसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे | इस वजह से मेरी आवज दबाने की कोशिश हो रही है | सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि आधी रात बगैर वारंट के पुलिस ने मेरे घर में दबिश दिया है और मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही |