बस्तर में भारी बारिश , बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित |

0
6

बस्तर | लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बाद छत्तीसगढ़, मध्यपद्रेश सहित 15 राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है | बस्तर में दो दिनों से हो रही अनवरत बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । कई इलाको में जलभराव की स्थिति बन गई है । सभी नदी-नाले एक बार फिर लबालब हो गये  है । ऐसे ही बारिश आने वाले दिनों भी जारी रही तो राज्य में बाढ़ के हालात बन जायेंगे । हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटो में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है । हालांकि कलेक्टर चंदन कुमार ने लोगों से एहतियात बरतने की अपिल की है , जिले भर मे निचली बस्तियों मे प्रशासन की टीम तैनात है | साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाक़ों मे गोताखोरों की टीम को तैनात किया गया है |

https://youtu.be/lbN-mirmBOw

 छत्तीसगढ़ के आसमान में काले बादल छाये हुए है । राज्य के सभी जिलो में कही रुक-रुक कर तो कही मूसलाधार बारिश हो रही है । इसके चलते तमाम नदी नाले उफान पर आ गए है । हालांकि अभी बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई है । लेकिन अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि  बारिश की रफ़्तार ऐसे ही रही तो राज्य के कई हिस्सो में बाढ़ के हालात बन जायेंगे ।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 28,29,30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतवानी जारी की है । मौसम विभाग से जारी निर्देश के अनुसार 28 और 31 जुलाई को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है । वहीं, 29 और 30 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।   इसके मदेनजर पुलिस और प्रशासन को सतर्क किया गया है ।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया है। अरब सागर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इससे गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। कश्मीर के कठुआ, डोडा में जलभराव हुआ। जम्मू एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। वहीं, असम के 31 जिलों में 57 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।