धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए मॉडल युक्ता तनेजा की मौत का मामला उलझ गया है । मॉडल का मर्डर किया गया या फिर उसने खुदकुशी की ? ये राज अब और भी गहरा हो गया है । मॉडल के साथ जिस युवक को आखिरी बार देखा गया था जय उर्फ गोलू साहेब ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है कि युक्ता की मौत के अंतिम समय जय जब वहां मौजूद था, तो पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए उसे हिरासत में लेना था । इससे युक्ता की मौत पर से भी पर्दा उठता । फिहलाह पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है । लिहाजा पुलिस जिस युवक को संदेह के तौर पर हत्यारा समझ रही थी उसकी आत्महत्या ने पूरे मामले को उलझा लिया है |
दरअसल बुधवार की शाम पुलिस को धमतरी के महालक्ष्मी एन्क्लेव फ्लैट नं 310 से माॅडल की लाश मिली थी । जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की । फ्लैट के कमरे में पड़ी माॅडल युक्ता तनुजा के मुंह से झाग निकल रहा था, उससे पुलिस ये अनुमान लगा रही थी कि महिला की जहर सेवन करने से मौत हुई है । पुलिस के अनुसार युक्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर सेवन से मौत की पुष्टि हुई । उसके शरीर में किसी तरह का कोई निशान भी नहीं मिला । आखिर युक्ता ने स्वयं जहर खाया या फिर उसे किसी ने खिलाया |
पुलिस ने बताया कि महिला युक्ता दो महीने पहले ही अपने तीन बच्चों के साथ महालक्ष्मी इन्क्लेव में मकान नंबर 310 में किराए पर रहने लगी थी । अक्सर यहां जय का आना-जाना लगा रहता था । इसके चलते पति मनोहर ने उससे दूर अपने पुस्तैनी मकान में रहने लगा था । वह कभी कभार ही बच्चों से मिलने आता था । मृतक जय शादीशुदा था , उसका एक बेटा भी है । परिजनों के अनुसार बुधवार को बच्चे को स्कूल से घर छोडऩे के बाद वह जो निकला था, फिर लौटकर नहीं आया । दूसरे दिन रात में उसकी दुर्घटना की खबर आई । पुलिस के अनुसार जय का मृतका युक्ता के साथ पिछले पांच सालों से अफेयर था । अक्सर वे एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे । इसके पूर्व वर्ष-2017 में युक्ता ने उस पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया । पुलिस ने जय के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था । करीब 9 महीने तक वह जेल में रहा । दस महीने पहले ही वह जेल से छुटकर आया था । इसके बाद फिर उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया । इस बात को लेकर महिला के घर में कलह भी बढ़ गई ।