छात्र ने मांगा छुट्टी तो शिक्षक ने कर दी पिटाई , कलेक्टर ने प्रधानपाठक और शिक्षक दोनों को किया निलंबित |

0
4

जशपुर | सरकारी स्कूल में एक छात्र ने तबियत खराब होने पर शिक्षक से छुटटी मांगा तो शिक्षक ने उस छात्र की जमकर पिटाई कर दी |  छात्र ने जिसकी शिकायत अपने परिजनों को दी । जिसके बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने शिक्षकों के सामने जमकर हल्ला किया । अब मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कुनकुरी विकासखंड के केराडीह पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक और शिक्षक दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं ।

दरअसल केराडीह में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में रहकर सलियाटोली, कुनकुरी का अभिनव तिर्की वहां के मिडिल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है । छात्र की आज सुबह अचानक तबियत खराब हो गयी । जिसके बाद  छात्र ने शिक्षक सोनाराजा मंडावी से बुखार होने पर छुट्टी मांगी, जिसपर शिक्षक ने छात्र को झूठ बोलने की बात कहते हुए स्कूल के कार्यालय में जमकर पिटाई कर दी । साथ ही शिक्षक ने गुस्से में छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी । इधर जब स्कूल से घर पहुंचे सभी छात्रों ने घटना की जानकारी अपने अपने परिजनों को दी । जानकारी के बाद सभी शिक्षक स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया । शिकायत के बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार अनुराधा पटेल ने जैसे तैसे मामले को शांत कराकर सभी परिजनों को घर भेजा था ।