रायपुर | अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार के 164 के तहत न्यायालय में दिये गए बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे कांग्रेस की साज़िश बताया तो वही आज सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह, अजीत जोगी राजेश मूणत के साथ अमित जोगी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतागढ़ टेपकांड मामले पर ट्वीट कर इस पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताया । भूपेश बघेल ने कहा अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या का षड़यंत्र हमारी आशंका से ज्यादा गहरा निकला ।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अंतागढ़ चुनाव धांधली के बारे में हमारे आरोप सही साबित हुए, लोकतंत्र की हत्या का षडयंत्र हमारी आशंका से ज़्यादा गहरा निकला । मैं इसे राजनीति मानने से इनकार करता हूं और इन सभी षडयंत्रकारियों को राजनेता कहना ठीक नहीं समझता । शर्मनाक!!! कानून अपना काम करेगा । ”
गौरतलब है कि टेपकांड मामले में आरोपी मंतूराम पवार ने बड़ा खुलासा करते हुए 7.5 करोड़ में अंतागढ़ चुनाव की डील होने की बात कही है । मंतूराम ने कहा कि मंत्री राजेश मूणत के बंगले में पैसे का लेनदेन हुआ था । इसके साथ ही मंतूराम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी और राजेश मूणत का नाम भी लिया है और इनके खिलाफ मजिस्ट्रेट के सामने मंतूराम ने बयान दर्ज करवाया है ।