
रायपुर | मुख्यमंत्री निवास में परंपरिक त्योहार पोला धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ भगवान शिव और नंदीश्वर की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख और सृमद्धि की कामना की । इसके बाद कर्मा, सुआ, राउत नाचा और पंथी के नर्तक दलों की मनोरम प्रस्तुति ने तिहार में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखेर दी । वहीं, कार्यक्रम के दौरान गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपनी मनोरम प्रस्तुति पेश की । कार्यक्रम के दौरन कुंवर सिंह निषाद तीजा-पोला पर्व मनाने आए लोगों के साथ जमकर थिरके । इस दौरान कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका ममता चंद्राकर के गाने “तोर मन कैसे लागे राजा” में जमकर डांस किया। कुंवर सिंह का डांस देखकर यहां मौजूद कई महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता भी स्टेज पर पहुंच गए और उनके साथ डांस करने लगे ।
बता दें विधायक कुंवर सिंह निषाद पूर्व में एक छत्तीसगढ़ी कलाकार रह चुके हैं । एक कलाकार के तौर पर कुंवर सिंह निषाद ने लोकरंग अर्जुंदा सहित कई छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की संस्थाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं ।