रायपुर | रायुपर के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय में 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है । कक्षा पहली में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा से स्कूल के ही पांचवी कक्षा के तीन छात्रों ने छेड़छाड़ की है । मामला जब स्कूल प्रबंधन को पता चला तो उसने बच्ची के परिजनों को इस बारे में सूचना नहीं दी । जबकि छात्रों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई । लेकिन जब बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजन खमतराई पुलिस थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
जानकरी के मुताबिक आरोपी छात्र की उम्र 9 वर्ष बताई जा रही है। बता दें कि जब बच्ची ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी तो गुरुवार को परिजनों ने स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया । हंगामा होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई । जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर उन्हें शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।परिजनों का आरोप है कि पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन का रवैया घोर लापरवाह रहा है । परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है । साथ ही स्कूल थाने को घेरने की तैयारी भी की है । फ़िलहाल प्रकरण को बाल संरक्षण आयोग को सौंपने की भी तैयारी की जा रही है ।
