उपेंद्र डनसेना
सारंगढ़ | सारंगढ़ बिलासपुर रोड में बीती रात रानीसागर के पास ट्रक एवं स्वीप्ट डिजायर कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई | टक्कर इतना भयानक था कि घटना स्थल में ही कार ड्राइवर की मौत हो गई | वहीं दो अन्य घायलों को 112 के जवानों ने कड़ी मेहनत कर कार से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार हेतु पहुँचाया | जहां डॉक्टरों ने एक कि मौत होने की पुष्टि कर दी | वहीं घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्वीफ्ट कार सवार तीनों युवक सारंगढ़ के हैं जो ग्राम छिंद स्थित ढाबा में खाना खाकर रात करीब 1 बजे के आसपास वापस लौट रहे थे | इसी बीच रानीसागर के पास ट्रक और सोल्ड शिफ्ट डिजायार कार आपस में जोरदार भिड़ंत हो गया | टक्कट इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए | वही घटना में दो लोगो की मौत हो गई | घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां इलाज के दौरान एक मौत हो गई और एक का इलाज जारी है |
रात्रि गश्त के दौरान सारंगढ़ रेनो-1- को कोसीर रेनो -1 ने रानी सागर सारंगढ़ में एक्सीडेंट होने की सूचना दी तब तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गाड़ी में फसे घायलों निकाल कर उपचार के लिए कोसीर रेनो-1 से सीएससी सारंगढ़ में भर्ती किया गया | एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जो गाड़ी में फंसे हुए थे | जिसे कोसीर डायल 112 सारंगढ़ डायल 112 के कर्मचारी द्वारा बहुत मुश्किल से निकाला और घटना के संबंध में टीआई सारंगढ़ को अवगत कराया | जहाँ सारंगढ़ थाना स्टाफ भी घटनास्थल पहुंचे और फौत हुए व्यक्ति को शव वाहन से सारंगढ़ में पहुंचाया गया |
दो दिन पहले ही लिया नया कार
उक्त घटना मे मृत गणपत चौहान का कल 06 अगस्त को जन्मदिवस भी था और जन्मदिवस के ही हिसाब सै वह 05 अगस्त को ही स्वीफ्ट डिजायर कार की खरीदी किया था ,जो कार भी इस दुर्घटना मे चकनाचूर हो गई ।
