दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले के दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की भूमिका पर बीजेपी ने कई सवाल खड़े किये हैं | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा में आचार संहिता के उल्लंघन का केंद्र निर्वाचन से शिकायत किया जाएगा | कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपनी रिश्तेदारी निभा लें या अपना चश्मा बदल लें | रमन सिंह ने कहा कि कलेक्टर को परिवारवाद और जात-पात से दूर रहना चाहिए | उन्होंने कहा कि यदि चुनावी प्रक्रिया में यह सब चलेगा, तो मुझे लगता है कि केंद्र और चुनाव आयोग को लिखना पड़ेगा | हमे बताता पड़ेगा कि कैसे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं | पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोगों ने शिकायत की है | पर्यवेक्षक के संज्ञान में पूरा मामला लाया है | देखते हैं, इन शिकायतों पर आगे क्या कार्यवाही होगी |
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी के नामांकन दाखिले के लिए दोपहर 12 से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था | बाद में इसे बढ़ाकर 2 से 3 बजे कर दिया गया | इसके बाद फिर से वक्त बढ़ाकर 4 बजे कर दिया गया | लेकिन कांग्रेस को उनकी मर्जी के मुताबिक 3 बार समय दिया गया | इस बात पर रमन सिंह ने जमकर नाराजगी जताई | उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक क्या देख रहे हैं, ये समझ के परे है | साथ ही इसमें कलेक्टर की क्या भूमिका है, यह भी समझ नहीं आ रहा ? रमन सिंह ने आगे कहा कि दंतेवाड़ा मंदिर परिसर का भी राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है | मंदिर परिसर में झंडे लगाए गए हैं | उन्होंने कहा कि राजनीतिक नारे लग रहे हैं | इधर टोपेश्वर वर्मा का कहना है कि 23 तारीख तक उनपर हर रोज नए-नए आरोप-प्रत्यारोप लगेंगे | विपक्ष वाले हमेशा ऐसा आरोप लगाते हैं |
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सालों तक बीजेपी की सरकार ने दंतेवाड़ा का विकास किया. दंतेवाड़ा का नया स्वरूप एजुकेशन हब बनकर तैयार हुआ | लाइवलीहुड कालेज बनकर तैयार किया, प्रयास और उड़ान के माध्यम से यहां के बच्चों के लिए मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज जाने का रास्ता खुला | यहां के हास्पीटल में तीस से ज्यादा पद सृजित किए गए | यहां सर्जरी सपना था, लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान बेहतर ओपीडी बनाया गया | ऐसा डेवलपमेंट का काम किया कि इसे देखने प्रधानमंत्री तक यहां आए, लेकिन लेकिन पिछला नौ महीने में, जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है | बीपीओ बंद हो गए हैं, लाइवलीहुड के जितने काम थे, वह सब बंद हो गए | महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलते थे, वह बंद हो गए | एक प्रकार से विकास के काम जो चल रहे थे वह सब बंद हैं | सड़क, पुल-पुलिए का निर्माण यह सब बंद कर दिया गया है | इससे एक प्रकार से नक्सलियों को प्रश्रय मिला हुआ है |