देवघर | भोजन में हड्डी मिलने से बाबाधाम आये छत्तीसगढ़ से आए एक कांवरिया दंपती का तपस्या भंग हो गया । इसे लेकर कांवरिया भड़क गए , नाराज कांवरियों ने मांसाहारी भोजन देने का आरोप लगाते हुए शिक्षा सभा चौक के समीप स्थित होटल कमलालय में तोड़-फोड़ की । इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया । मामले को लेकर दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र निवासी कांवरिया मनोज यादव की शिकायत पर होटल संचालक प्रकाश के खिलाफ नगर थाने में FIR दर्ज की गयी |
श्रावणी मेला में बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने छत्तीसगढ़ से आए एक कांवरिया दंपती मंगलवार सुबह लक्ष्मीपुर चाैक स्थित होटल कमलालाय में भोजन करने पहुंचे । खाने के दाैरान भोजन में एक हड्डी का टुकड़ा निकल आया । इसका कांवरिया दंपती ने विरोध किया । वहां माैजूद कांवरियों को जब भोजन में हड्डी मिलने की सूचना मिली तो भड़क गए । होटल में तोड़फोड़ किया । पुलिस ने माैके पर पहुंच स्थिति संभाला। तत्काल होटल बंद कराते हुए एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
