कोरिया | छत्तीसगढ़ कोरिया जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी । हादस में बाइक सवार बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया । घटना चरचा थाना क्षेत्र के विशुनपुर की है जहां कालरी वार्ड नंबर-7 में रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी आंचल को पत्राचार से दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से मनेन्द्रगढ़ जा रहे थे । हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया |
बताया जाता है कि लापरवाही पूर्वक सामने से आ रहे कार चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे पिता-पुत्री पुल के नीचे गिर गए वहीं कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई । आस पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिवार में कुल 4 सदस्य हैं जिसमें बाप बेटी की मौत के बाद अब आंचल की मां और 11 साल का भाई बचा है ।
