भिलाई | नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है । इसका फायदा साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले उठा रहे है | ऐसा ही कुछ मामाल राज्य के बिलासपुर से आई है ,जहां एक युवक को फर्जी ई-चालान भेजकर उससे उगाही करने की कोशिश की गई । युवक की सतर्कता से ठग अपने काम को अंजाम देने में काम्य नहीं हो पाए | युवक को मैसेज संदिग्ध लगा, वैसे ही मैसेज डीलिट कर उसका स्क्रीन शॉट पुलिस को दिखाया । इसके बाद पता चला कि ये ई-चालान फर्जी है । माना जा रहा है कि कई लोगों को ऐसे मेल ठगों ने भेजे और वसूली भी कर ली । अब पुलिस लोगों को आगाह कर रही है ।
हर्ष ने बताया कि जब ई मेल मिलो वो भिलाई में थे ,ललेकिन जैसे चालान फर्जी होने का पता चला इसे फ़ौरन सोशल मीडीया में वायरल किया | ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिले । उन्होंने बताया कि कार चलाने वाले बाइक का नकली चालान भेजा जा रहा है । फर्जी ई-चालान में स्कूटर सवार दो लोगों की तस्वीर लगाकर भेजी जा रही है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है । इसमें फाइन की राशि जल्द जमा करने की बात लिखी होती है । उन्होंने बताया कि इस नकली ई मेल में एक लिंक दी गई थी । इस लिंक को क्लिक करते ही फोन हैक होने की संभावना रहती है । कई बार अकाउंट डीटेल्स भरकर कथित फाइन की राशि जमा करने का ऑप्शन खुलता है । इससे खाते की जानकारी ठगों तक पहुंचने का खतरा होता है । हर्ष ने बताया कि इसी लिंक की वजह से उन्हें शक हुआ और उन्होंने मेल डीलिट कर मामले की जानकारी पुलिस को दी । आपको बतादें कि ई- चालान भेजने की सुविधा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लागू नहीं कर पाया है।