video : “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे की नींव का पत्थर है बाढ़ का वीडियो |

0
3

भारत के कुछ राज्य बाढ़ की चपेट में हैं | केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 150 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है | सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई हैं |  महाराष्ट्र और गुजरात में हालात ठीक नहीं हैं |  जानकारी के मुताबिक बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र में 27 और गुजरात में 22 लोगों की मौत हो चुकी है |  रेस्क्यू टीमें बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगी है | इस बीच गुजरात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है |  एक पुलिस वाला अपने दोनों कंधों पर दो बच्चियों को बिठाकर कमर तक पानी में चल रहा है |  लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं  और पुलिसवाले की तारीफ कर रहे हैं | 

दरअसल ,वीडियो गुजरात के मोरबी के टंकारा की है |  बच्चे पढ़ाई करने कल्याणपुर के कस्तूरबा गांधी स्कूल गए थे, लेकिन पांच घंटों तक बारिश होती रही और बच्चे फंस गए |  चारों ओर पानी जमा हो गया, 43 बच्चे फंसे हुए थे |  स्कूल ने पुलिस से मदद मांगी |  पानी का प्रवाह ज्यादा था, जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया |  लेकिन बच्चों तक बोट से पहुंचना मुश्किल हो रहा था |  बच्चों को एक-एक कर निकाला गया |  गुजरात पुलिस के इस सिपाही ने दो बच्चियों को अपने कंधे पर बिठाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया |   कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सिपाही एक किलोमीटर से ज्यादा दूर तक इन बच्चियों को अपने कंधों पर बिठाकर चला | जो भी हो लेकिन कमर तक पानी में, किसी को बचाना अपने आप में बड़ी बात है |  सिपाही का नाम पृथ्वीराज सिंह जाडेजा है |  उन्होंने खुद की जान की परवाह न करते हुए बच्चियों की जान बचाई |

https://youtu.be/LqX1GG0SUSg