उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | जिले के वीआईपी एरिया सर्किट हाउस रोड स्थित कांप्लेक्स में लगे एसबीआई के एटीएम बूथ को तोड़कर साढ़े लगभग 26 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश | पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहित गिरोह के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में सात सदस्य शामिल थे , जिनमें से चार सदस्य अभी भी फरार हैं । पुलिस फरार आरोपियों की खोजबीन कर रही है | पुलिस आरोपियों के पास से चुराई गई रकम बरामद कर लिया है |
बताया जाता है कि इस टीम ने घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया और आस पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला । सूत्र बताते हैं कि इस ताबड़ तोड़ पड़ताल का यह नतीजा निकला कि घटना के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस को इस चोरी कांड में अहम कामयाबी मिल गई है । बताया जाता है कि पुलिस ने एटीएम तोड़कर लाखों रुपये के चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड सहित चार लोगों को पकड़ लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है । इस संबंध में उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह गैंग तमनार थाना क्षेत्र के तीन युवकों का है जिसमें नन्दू नामक ग्रामीण को इस गिरोह का मास्टर माइंड माना जा रहा है ।
गौरतलब है कि 7 अगस्त की रात शहर में काफी तेज बारिश हो रही थी। इसी बारिश का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा उर्दना-सर्किट हाउस मार्ग में स्थित काम्पलेक्स में लगे एसबीआई के एटीएम को अज्ञात चोर उड़ा ले गए । बताया जाता है कि उक्त एटीएम में 26 लाख 50 हजार रूपए कैश थे । सुबह स्टेट बैंक एटीएम शाखा के एजीयूटिव अधिकारी त्रिलोचन साव के पुलिस में इस मामले की सूचना देने पर खुलासा हुआ कि कैश बाक्स में 26 लाख 50 हजार रपये थे । ये खबर मिलते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई और एसपी राजेश कुमार अग्रवाल के साथ एएसपी,सीएसपी व कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची मगर न तो वहां एटीएम बूथ में सीसीटीवी कैमरा सही सलामत मिला और न हीं कोई गार्ड था। ऐसे में एसपी के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में इस चोरी का पता लगाने के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित की गई थी ।