रायपुर| देश में आज 73वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है | रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली | मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को पुरखों के सपनों के अनुरूप विकसित करने के लिए राज्य सरकार “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की नई सोच के साथ काम कर रही है | इस मौके पर उन्होंने नक्सली मोर्चे पर साहस और पराक्रम दिखाने वाले सुरक्षा बलों के जवानो और अफसरों को सम्मानित किया |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में झंडा फहराया गया । कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने राखी बांधी । उसके बाद सीएम ने सेवा दल के सदस्यों से बारी बारी से मुलाकात की । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम नेे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही अपना सन्देश भी दिया गया। कार्यक्रम में सेवा दल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे
उधर बस्तर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत ढंग से मनाया गया | पुरे इलाके में नक्सली चेतावनी बेअसर रही | हालांकि जंगलो से लेकर शहरों तक सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था |


