उपेंद्र डनसेना |
मल्टीपल केबिनेट सेकेट्री लाइन प्रितपाल बी एस बाली के मुख्याथित्य में एरिया 06 के सभी क्लब होंगे शामिल , लता अग्रवाल के एरिया आफिसर बनने पश्चात पहला एरिया मीट का कार्यक्रम |
रायगढ़ | दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी सत्र 2019-20 एरिया 06 की एरिया मिट की बैठक 18 तारीख को होटल अंश में आयोजित की गई है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल कैबिनेट के सेक्रेटरी प्रितपाल बी एल बाली होंगे जिनके सानिध्य में 2019-20 का यह प्रथम एरिया मीट प्रज्जवल का कार्यक्रम समपन्न होगा ।
एरिया 06 की एरिया आफिसर लता अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम लायनवाद के उद्देश्य और महत्ता को एरिया के सभी क्लबो को अच्छे ढंग से सम्पादित कराने हेतु आयोजित है | जिसमे केबिनेट सेक्रेटरी बाली जी द्वारा लायनबाद से जुड़ी जानकारिया उपलब्ध कराई जावेगी । साथ ही सभी क्लब की गतिविधियों को जरूरतमंदों तक पहुचाने हेतु प्रयास पर विशेष चर्चा की जावेगी।लता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि बाली सर के अलावा लायन शैलेश अग्रवाल,लयन राजेश अग्रवाल,लायन संजय अग्रवाल और लायन क्लब के अध्यक्ष सतपाल सिंह वाढवा भी विशेष रूप से शामिल होंगे ।
कार्यक्रम में एरिया 06 के लायनेस क्लब सारंगढ़,लायनेस क्लब चंद्रपुर,लायनेस क्लब खरसिया सिटी,लायनेस क्लब डबरा, लायनेस क्लब आफ रायगढ़ सिटी लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के सभी अध्यक्ष,पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहेंगे।सभी क्लब के अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष माइक्रो केबिनेट सदस्य,चेयर पर्सन के लिए एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है | जिसमे सभी को वर्षभर लाइनवाद को आमजनता और जरूरतमंदों के बीच पहुचाने हेतु मार्गदर्शित किया जावेगा ताकि क्लब के सेवा कार्यो का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग प्राप्त कर सके ।
